निरहुआ – संचिता बनर्जी हनीमून वायरल वीडियो: भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। संचिता ने दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस संचिता ने पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था। निरहुआ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में संचिता और निरहुआ के अलावा भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली भी अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं.
फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ में संचिता और निरहुआ की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. संचिता भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं.
- Advertisement -
इस बीच निरहुआ और संचिता का गाना ‘चुम्मा छपकौआ मिली झूलनी हटा के’ एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी संचिता से जबरदस्ती हनीमून मनाने की जिद कर रहे हैं. गाने को देखकर ऐसा लग रहा है कि संचिता अपने पति निरहुआ से दूर भाग रही हैं, लेकिन निरहुआ उनसे रोमांस करने की जिद करते हैं.
- Advertisement -
हद तो तब हो गई जब निरहुआ प्यार करने के लिए अपने कपड़े तक उतार देते हैं। गाने में संचिता और निरहुआ की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. यह गाना काफी समय से ट्रेंड में है. आपको बता दें कि गाने के बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.
- Advertisement -
‘चुम्मा छपकौआ मिली झुलनिया हटा के’ गाने को निरहुआ और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है. फिल्म की कहानी के मुताबिक निरहुआ की दो बार शादी हो जाती है। फिल्म में उनकी पहली पत्नी संचिता और दूसरी पत्नी आम्रपाली दुबे हैं।