जमशेदपुर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले: खतरनाक… 7 दिनों में 4332 घरों की हुई जांच, 104 घरों में मिला डेंगू का लार्वा

शहर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के पिछले सात दिनों (22-16 जुलाई) में 4332 घरों की जांच की गयी, जिसमें 104 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. इस बीच 9429 कंटेनरों की जांच की गई जिसमें 207 में डेंगू का लार्वा मिला. ऐसे में अब थोड़ी सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है.

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अशद ने कहा कि अगर आपके घर में कूलर है तो उसकी जांच जरूर करा लें। यदि हांडी या टायर खुले में रखा हो तो उसे तुरंत हटा दें। क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में डेंगू का लार्वा पाया गया है. जिला सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने बताया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है और इसे पनपने में सात दिन का समय लगता है. इसलिए जिनके पास खुले में कूलर, गमले, गमले या टायर हैं, उन्हें तुरंत हटा लें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More