पश्चिम बंगाल से जिले में आ रही अवैध रेत को रोकने में विफल रहने पर बहरागोड़ा अंचल अधिकारी (सीओ) जितराय मुर्मू व पटमदा सीओ चंद्रशेखर तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. खनन माफिया अवैध रूप से पश्चिम बंगाल के विभिन्न घाटों से जिले व शहरी क्षेत्रों में रेत की आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे झारखंड को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
दोनों अंचल अधिकारी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इन दोनों सीओ पर खनन माफिया से मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं। शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में अवैध खनन रोकने को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने खनन माफिया पर नकेल कसने का आदेश दिया है। डीसी ने कहा कि माइनिंग टास्क फोर्स जिले में सघन जांच अभियान चलाये.
- Advertisement -
जांच अभियान में खनन विभाग के साथ अंचल अधिकारी कार्यालय, परिवहन विभाग, वन विभाग व पुलिस भी सहयोग करेगी। डीसी ने मौके पर मौजूद डीटीओ दिनेश रंजन को अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करने वालों के खिलाफ रात में जांच अभियान चलाने को कहा. डीसी ने पिछले एक माह के दौरान की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए इसे अपर्याप्त बताया। बैठक में ग्रामीण एसपी मुकेश लूटायत, एडीसी जयदीप तिग्गा, एडीएम दीपू कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, प्रभारी डीएमओ संजय शर्मा, सभी सीओ आदि मौजूद रहे.