राज्य सरकार ने कचरे के उपचार के लिए झामुमो के राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे एस माजी की कंपनी क्यूब्स टेक को खैरबानी में 34 एकड़ में कचरा संयंत्र लगाने का काम दिया है. इसका टेंडर पिछले साल नवंबर-दिसंबर में निकाला गया था। क्यूब्स टेक का कार्यादेश गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम द्वारा दिया जायेगा.
शहर से उत्पन्न होने वाले 400 टन कचरे के निपटान के लिए खैरबानी में एक संयंत्र स्थापित करने की योजना पिछले 13 वर्षों से लंबित है। खैरबनी के ग्रामीणों के विरोध के कारण योजना अधर में लटक गई है। मंगलवार को उपायुक्त ने उपायुक्त कार्यालय में चरें नगर निकाय व एजेंसी क्यूबस टेक के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उपायुक्त ने एजेंसी क्यूब्स का काम शुरू करने का निर्देश दिया। एजेंसी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह में प्लांट के लिए चिन्हित भूमि का सीमांकन कर वहां झाड़ियों की छंटाई कर दी जाए।
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात करने के निर्देश दिए।
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा खैरबानी संयंत्र के सीमांकन व झाडिय़ों व जंगल की छंटाई के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं.