छोटे लड़के और लड़की का सुंदर नृत्य: बच्चे किसे पसंद नहीं होते? सोशल मीडिया यूजर्स सबसे ज्यादा बच्चों से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं। इन वीडियोज में कभी उनकी मासूमियत दिल चुरा लेती है तो कभी उनका नटखट अंदाज हैरान कर देता है. हाल ही में दो बच्चों का एक ऐसा वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें दोनों एक से बढ़कर एक डांस मूव्स कर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इस वीडियो में इन दो छोटे बच्चों का डांस देखकर आप भी अपनी पलकें झपकाना भूल जाएंगे और बार-बार वीडियो को लूप में देखने पर मजबूर हो जाएंगे.
आज के बच्चे प्रतिभा के मामले में बेहतरीन को पीछे छोड़ रहे हैं। हाल ही में दो ऐसे टैलेंटेड बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिन्होंने अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. यकीन नहीं होता तो आप खुद ये वीडियो देख लीजिए. वीडियो में दो बच्चे गजब की एनर्जी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के हैरतअंगेज करतब देख पीछे खड़ी महिलाएं भी जोर-जोर से तालियां बजाती नजर आ रही हैं. तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है.
बच्चों के हैरतअंगेज डांस मूव्स के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @everythingaboutnepal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये बच्चे नेपाली लोकगीत पंचे बाजा की धुन पर डांस कर रहे हैं.’ 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखने वाले लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लड़की ने कमाल के मूव्स दिखाए हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऊर्जा कमाल की है, लेकिन बच्चों के मूव्स थोड़े डगमगाते हैं.’
Comments are closed.