TVS Jupiter 110: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक बेहतरीन स्कूटी की जानकारी लेकर आए हैं जिसे TVS कंपनी के द्वारा निर्मित किया गया हैं जिसका नाम TVS Jupiter 110 है। इस स्कूटर को टीवीएस ने काफ़ी फुरसत और नायब तरीके से बनाया है। जिससे उसका लुक सबसे अलग और आकर्षित लगाता है। इस स्कूटर को TVS ने Activa 7G और और Zoom जैसी स्कूटर को टक्कर देने के लॉन्च किया है।
TVS Jupiter 110 का नया आर्कषक डिज़ाइन
इस स्कूटर को TVS ने एक बेहतरीन लुक दिया है जिसमें आपकों इन्फिनिटी लाइट बार, SmartXonnect , iGO वॉइस असिस्टेंट मैनेजर, फॉलो में सिस्टम वाला हेड लैंप, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग अलर्ट सिस्टम, बाइक के तरह ही फ्रंट फ्यूल फिल सिस्टम मिलता है जो इसके लुक को आर्कषक बना देता हैं।
TVS Jupiter 110 की खूबियां
इस स्कूटर को TVS ने एक बेहतरीन ढंग से डिजाईन किया है जिसमें उन्होंने 163 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 33 लीटर का दो हेलमेट रखने का जगह, 220 एमएम का डाई मीटर फ्रंट ब्रेक, 130 एमएम का डाई मीटर रेयर ब्रेक सिस्टम, 12 इंच के नॉर्मल एलॉय व्हील टायर इस स्कूटर में शामिल किया गया हैं।
TVS Jupiter 110 का इंजन
इस स्कूटर में TVS ने आपके लिए सिंगल सिलेंडर 113.3 cc पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं। जिसके कारण से यह स्कूटर 8.02 Ps का हॉर्स पावर के साथ 9.8 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। जिसके कारण यह स्कूटर 110 Kmph की टॉप स्पीड से चल पाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
लड़कों का पहला प्यार Royal Enfield GT 650 हुई नए अंदाज़ में लॉन्च
मार्केट में धमाल मचाने ड्युल ABS चैनल के साथ आई Triump Speed 400