भाकपा माओवादी द्वारा घोषित बंद का सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न बाजारों में मिलाजुला असर रहा. प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य बाजारों में दुकानें छिटपुट रूप से बंद रहीं. नक्सलियों की गिरफ्तारी से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। यात्री बसें व अन्य बड़े वाहन बंद रहे। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। हालांकि निजी वाहन और ऑटो चलते रहे। बंद का असर बैंकों और सरकारी कार्यालयों में भी मिलाजुला रहा। हालांकि इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीरटांड़ थाना, मधुबन थाना व खुखरा थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर मार्च करते नजर आए. वहीं, रात से ही पुलिस चाक-चौबंद नजर आई। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों ने नक्सल इलाके की पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। नक्सली बंदियों को देखते हुए रात में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया। नक्सलियों की किसी भी गतिविधि से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद था।