कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी से मुलाकात की. छात्राओं ने सहकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के संबंध में सभी साक्ष्यों सहित शिकायती पत्र प्रमुख सचिव को सौंपा. छात्राओं ने कहा- डॉ. गंगाधर पांडा जब से केयू में कुलपति के पद पर आए हैं, तब से कोल्हान के कई कॉलेजों को लूट की पूरी छूट दे दी गई है.
कोल्हान विश्वविद्यालय अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल दीपक पांडेय ने कहा- पिछले कई महीनों से प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. इसे देखते हुए आनन-फानन में विश्वविद्यालय द्वारा एक जांच दल का गठन किया गया, लेकिन वह जांच भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई. प्रमुख सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सोनू ठाकुर, दीपक पांडेय, बीरेंद्र कुमार, अजय होनहागा, अभिषेक झा आदि मौजूद रहे।