New Jawa 42: Jawa 42 को जावा ने फीचर्स और कंटाप अपडेटेड दमदार पावर वाले इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को जावा ने रॉयल एनफील्ड की Classic 350 को जोरदार टक्कर देने के वास्ते लॉन्च किया है।
New Jawa 42 Features
इस बाइक में आपको Jawa की लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया गया हैं।जिसमे आपको LED हेड लाइट, लेद टेल लाइट्स के साथ इस बाइक में आपको इंडिगाटोर भी LED मिलते है।डिजिटल इंफोमेंट कनसोल,नया डिजाइन वाला हैंडल बार, नया डिजाइन वाला लेदर फिनिश सीट्स, नया डिजाइन वाला 13 लीटर का फ्यूल टैंक, नये कलर ऑप्शन, ड्यूल एबीएस चैनल, रियर ब्रेक सस्पेंशन, दोनों टायरों में अच्छी ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक, स्पोक व्हील, स्लिप असिस्ट कलच, जैसे फीचर्स आपको इस बाइक में मिलने वाला है।
New Jawa 42 Engine
इस बाइक में Jawa ने 294.72cc का J-पैंथर लिक्विड कूल्ड इंजन को फीचर किया है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 27.32 का हॉर्स पावर के साथ 26.84Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पी गियर बॉक्स है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर से + की होने वाली है।
New Jawa 42 Price
इस नई बाइक जावा की कीमत बेस मॉडल की 1.73 लाख से लेकर टॉप मॉडल की 1.98 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी पढ़ें:-
लड़कों की पहली पसंद Royal Enfield Classic 350 आ रही हैं अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ
मार्केट में अमीरों की पहली पसंद बनने वाली है Mercedes-Maybach EQS
ओला सोचती रही और एथर ने लॉन्च कर दिया ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स