मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज डुमरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डुमरी में एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से झारखंड कॉमर्स कॉलेज, डुमरी पहुंचे, जहां गांडेय विधायक सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, एसडीएम प्रेमलता मुर्मू समेत कई अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान जिला पुलिस की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे कार्यक्रम स्थल केबी हाई स्कूल पहुंचा. जहां आदिवासी महिलाओं द्वारा संथाली परंपरा के अनुरूप पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.
मंच पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री समेत मंत्री हफीजुल हसन और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी और सचिव को बुके देकर स्वागत किया.