चिड़िया का वीडियो – सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही दिल जीत पाते हैं। अक्सर हम अपनी मस्ती में डूबे रहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा दूसरों के बारे में सोचते हैं। जी हाँ, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक नन्ही गौरैया की जान बचाता नजर आ रहा है. दरअसल जिस तरह चिलचिलाती धूप की गर्मी से हर कोई परेशान है, उसी तरह नन्ही गौरैया भी गर्मी से बेहाल थी, तभी एक भले दिल इंसान ने उसकी मदद की. ताकि उसकी जान बचाई जा सके।
आदमी ने चिड़िया की जान बचाई। चिड़िया का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप को ट्विटर पर ‘The Figen’ (@TheFigen_) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- जीव को जीवन देना अमूल्य है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खाली खेत में प्यास से तड़पती गौरैया को पानी पिला रहा है.
चिड़िया इतनी प्यासी थी कि उसका उठना मुश्किल था। ऐसे में एक राहगीर ने उसकी जरूरत समझी और बिना देर किए बोतल के ढक्कन में पानी भरकर पक्षी को खिलाने लगा। जैसे ही पानी का एक घूँट उसके मुँह में गया, वह उठकर बैठ गई। इसके बाद वह व्यक्ति फिर बोतल से प्यासी चिड़िया को पानी पिलाने लगा। चिड़िया जल्दी से पानी के घूंट लेने लगी और जैसे ही उसका गला भीग गया। उनमें ऊर्जा और उत्साह दिखाई देने लगा।
नेक दिल इंसान की तारीफ हो रही है। चिड़िया का वीडियो
सड़क पर चिड़िया को पानी पिलाते एक शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. राहगीर की इस मेहरबानी की लोग सराहना कर रहे हैं। इस क्लिप को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर उस शख्स ने वक्त पर गौरैया की मदद नहीं की होती तो शायद उसकी जान को खतरा हो सकता था.