जेल में सक्रिय है गैंग, जान से मारने की धमकी..?
अमन साहू पर जेल में रहते हुए गैंग चलाने का आरोप है। यही नहीं रांची के हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, लातेहार, चतरा और कोयलांचल सहित अन्य इलाकों में वह अपने गिरोह के गुर्गों के माध्यम से लेवी, रंगदारी, हत्या, डराने-धमकाने समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसके गुर्गे विभिन्न माध्यमों से अमन और सुजीत को फिरौती और रंगदारी की रकम भेजते हैं।