चक्रधरपुर प्रखंड : आदिवासी कन्या छात्रावास के जीर्णोद्धार की छात्राओं ने की मांग

0

सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास में जर्जर छात्रावास के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर सांसद को पत्र सौंपा गया. पत्र में कहा गया है कि छात्रावास भवन पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है.

बरसात के दिनों में छात्रावास की छत से पानी टपकता है। बारिश के पानी के साथ बालू और ईंट के कण गिर जाते हैं। छात्रावास में बिजली के तार व ड्यूटी भी काफी पुरानी होने के कारण मरम्मत की दरकार है। छात्राओं के एक साथ पढ़ने के लिए एक स्टडी रूम भी नहीं है। यहां गरीब आदिवासी लड़कियां रहती हैं और पढ़ती हैं।

उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रावास के 13 कमरों का मरम्मत कार्य, अध्ययन कक्ष का निर्माण, बरामदे का चौड़ीकरण एवं बाक्स रखने के लिए आलमारी का निर्माण, सोलर लाइट की व्यवस्था, सोलर वाटर टावर के स्टार्टर की मरम्मत, अधीक्षक की मरम्मत सहित अन्य मांगे की. कर्मचारियों के आवास शामिल हैं। पत्र सौंपते हुए छात्रावास अधीक्षक स्नेहलता दहगा, दीपा महाली, पूनम प्रमाणिक, अंजलि बोदरा, प्रियंका समद, सुषमा कुमारी, आरती महली, प्यारी मुंडारी, शोभा महतो, मोनिका सोय, नीलम बोदरा, पूनम महतो, अंजलि महतो, रूबी प्रधान, रेशमा ने पत्र सौंपे. प्रधान, पूजा प्रधान, ललिता प्रधान, अनुसुइया प्रधान, सोनाली प्रधान, मौसमी प्रधान, रोशनी प्रधान सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More