Toyota Rise: Toyota की 5 सीटर कार Toyota Rise की मार्केट डीमांड बढ़ती ही जा रही है। इसका कारण इसकी कीमत और इस कीमत पर मिलने वाला फीचर्स हैं। इस कार मे दमदार इंजन को भी टोयोटा ने फीचर किया है। इस कार को टोयोटा ने टाटा पंच, नेक्सॉन, हुंडई creta जैसी कारों को पछाड़ने के लिए लॉन्च किया है।
Toyota Raize Features
टोयोटा की भौकाल कार Toyota Raize में आपको धाकड़ लुक, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम्फर्टेबले सीट्स, लगभग-लगभग 300 लीटर का बूट स्पेस, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो के साथ इलेक्ट्रिक पावर गेट्स, पुश स्टार्ट बटन, सुरक्षा के लिए 5 एयर बैग्स, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बैक सेंसर जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलता है।इस कार को टोयोटा ने इंडिया में टाटा पंच, नेक्सन, क्रेटा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था।
Toyota Raize Price
इस टोयोटा की दमदार कार Toyota Raize की इंडिया में ऑन रोड कीमत 10 लाख रुपये तक है।
Toyota Raize Engine
इस कार में आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जिसकी जिसकी हेल्प से यह कार 98 का हॉर्स पावर के साथ 114 Nm टॉर्क का पैदा कर पाती है। इस कार में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Kona को आप अगर मार्केट में लेके निकलेंगे तो लड़किया भी हो जाएगी आप पे फिदा
EV जगत का नया सितारा EPluto 7G, आधुनिक, किफायती, भरोसेमंद! देखे कीमत और रेंज
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
32 किलोमीटर की तगड़ी माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki की नई Dzire