BYD Yangwang U9: BYD कंपनी अब मार्केट में अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है ये कार फीचर्स के साथ ही परफॉर्मेंस में भी सभी कारों को टक्कर देने वाली है। ये कार इलेक्ट्रिक सुपरकार पेट्रोल से चलने वाली फरारी और लेम्बोर्गिनी जैसे सुपरकार्स टक्कर देने वाली है।
Yangwang U9 को सबसे पहले चीन के मार्केट में लॉन्च की जाएगी और इसके साथ ही ये कार 2.36 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तुरंत पकड़ लेती है और इसके साथ ही ये कार 309.19 किमी/घंटा की टॉप स्पीड आराम से पकड़ लेती है।
BYD Yangwang U9 की 450 किलोमीटर तक की रेज़
कंपनी Yangwang U9 में 12 सिलेंडर वाले इंजन का इस्तेमाल किया है जो की इसकी तुलना ऑटोमैटिक सुपरकारों से की जाती है और इसके साथ ही ये कार चार इलेक्ट्रिक मोटरों से चलती है जो की हमे हर 960 किलोवाट की मैक्सिमम कैपेसिटी पर 240 किलोवाट की मैक्सिम पवार देती है।
यह भी पढ़े: भारत में धमाल मचाने आई ‘KIA EV9’ धांसू डिजाइन, बैटरी, फीचर्स के साथ जानिए लॉन्च डेट और कीमत
Yangwang U9 ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है और इसके साथ ही ये बहुत तेज कूलिंग के साथ ही हमे 500 किलोवाट तक की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग भी देती है जो की एक बार चार्ज होने पर हमे 450 किलोमीटर तक की रेंज भी आसानी से दे देती है।
BYD बनी सबसे बड़ी EV कंपनी
ये कंपनी टेस्ला को पीछे छोड़ कर वैश्विक स्तर की सबसे बड़ी EV कंपनी बन गई है। ये कंपनी चीन की बीवाईडी किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए बहुत मशहूर है।
कंपनी ने BYD U8 की अभी तक 3,653 यूनिट्स बेचीं है
ये कार की चीन के लूनर न्यू ईयर के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका की जा रही है और इसके साथ ही ये कार BYD हाई एन्ड वाहनों के लिए बेहतर मार्जिन भी देती है जिसके साथ ही ये कार एक मजबूत मार्केट बनी हुई है।
कंपनी ने Yangwang U9 की डिलीवरी को नवंबर के अंत शरू कर देगी। अभी तक ये कार की मात्र एक ही मॉडल आ रही है जो की एक लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार है और इसके साथ ही ये कार BYD U8 के नाम से फेमस है। कंपनी ने ये कार की कीमत 11 लाख रूपये एक्स-शोरूम राखी है और इसके साथ ही कंपनी ने ये कार की अभी तक 3,653 यूनिट्स को बेच दिया है।
- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन