मच्छरों और बिजली के बिल की टेंशन खत्म करने के लिए घर लाएं ये कमाल का सस्ता सीलिंग फैन

0

मच्छरों और बिजली के बिल की टेंशन को खत्म करने के लिए घर लाएं ये लाजवाब सस्ते सीलिंग फैन। सर्दी खत्म होने वाली है और इसके बाद तेज गर्मी शुरू हो जाएगी। गर्मी से राहत पाने के लिए अगर किसी एक चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो वह है पंखा। लेकिन गर्मी का मौसम अपने साथ बिजली कटौती की बड़ी समस्या लेकर आता है। गर्मी के मौसम में कभी बिजली कटौती होती है तो कभी फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। कभी-कभी इतने लंबे समय के लिए बिजली गुल हो जाती है कि आपका इन्वर्टर भी फेल हो जाता है।

इसके साथ ही सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में आपका बिजली का बिल भी उछलने लगता है। पंखे, कूलर आदि के प्रयोग से बिजली का बिल बहुत बढ़ जाता है। लेकिन आज हम आपको उन खास पंखों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए बिजली की जरूरत नहीं है, जी हां ये पंखे बिना बिजली के चलेंगे और आपके कमरे को झटपट ठंडा कर देंगे.

सौर ऊर्जा से चलने वाले पंखे सौर ऊर्जा से चलने वाले पंखे

मच्छरों और बिजली के बिल की टेंशन खत्म करने के लिए घर लाएं ये लाजवाब सस्ता सीलिंग फैन. दरअसल हम आपको जिन पंखों के बारे में बताने जा रहे हैं, वे सौर ऊर्जा से चलते हैं। दिन में आप इन पंखों को सीधी धूप से चला सकते हैं, जबकि रात में ये पंखे के अंदर लगी बैटरी से 6 घंटे से ज्यादा समय तक चलते हैं।

D.light SF20 सोलर रिचार्जेबल टेबल फैन D.light SF20 सोलर रिचार्जेबल टेबल फैन

यह डिलाइट कंपनी का सोलर रिचार्जेबल टेबल फैन है। इसे आप सोलर से दिन में आराम से चला सकते हैं। साथ ही इसमें लगी बैटरी भी चार्ज होती रहती है जो रात में आपको 8 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। इस पंखे में लगी बैटरी की मदद से आप बिना बिजली के भी आराम से इस पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इस पंखे में एक एलईडी लाइट भी लगी है, जिससे आपको काफी रोशनी मिलती है। यानी बिजली गुल होने की स्थिति में न सिर्फ आपको ठंडी हवा मिलेगी, बल्कि रोशनी की भी व्यवस्था होगी। इस पंखे के साथ आपको 16W का शानदार सोलर पैनल भी मिलेगा। इस पंखे को आप सिर्फ 4,000 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस पंखे पर कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।

एडजस्टेबल ऊंचाई के साथ सुपरहोम रिचार्जेबल फैन समायोज्य ऊंचाई के साथ सुपरहोम रिचार्जेबल फैन

सुपरहोम रिचार्जेबल फैन एक बेहतरीन फैन है जो एक साल की वारंटी के साथ आता है। इस पंखे की ऊंचाई को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही इस पंखे में स्पीड कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है. यह पंखा वजन में काफी हल्का है। इसके साथ ही आप इसमें लगे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए अपने स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस पंखे में 6000 एमएएच का पावर बैंक दिया गया है, जो पंखे को आसानी से 8 घंटे तक चला सकता है। सुपरहॉग रिचार्जेबल फैन को आप किचन, स्टडी टेबल, आउटडोर आदि किसी भी जगह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से इसे ऑर्डर कर सकते हैं।

घर के लिए सबसे अच्छा सोलर BLDC फैन घर के लिए सबसे अच्छा सोलर Bldc फैन

अगर आप एक ऐसे सीलिंग फैन की तलाश में हैं जो बिना बिजली के आपको ठंडी हवा दे सके, तो सोलर यूनिवर्स इंडिया का सोलर सीलिंग फैन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इस सीलिंग फैन को सीधे 12v सोलर पैनल, 12v बैटरी से चलाया जा सकता है। यानी इस पंखे को चलाने के लिए आपको अपनी छत पर 50 से 75 वॉट का सोलर पैनल रखना होगा और इसकी केबल के जरिए इस पंखे से कनेक्ट करना होगा, बस अपना पंखा चालू करें। यह पंखा सूर्य की ऊर्जा से चलेगा इसलिए आपको बिजली के बिल की चिंता बिल्कुल भी नहीं करनी पड़ेगी. इस सीलिंग फैन को सिर्फ 2900 रुपए में अमेजन स्टोर से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More