दुल्हन कमरिया मोरी पतली पर नृत्य: शादी हो या कोई और पार्टी फंक्शन, डांस के तड़के के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है. कभी दूल्हे की ग्रैंड एंट्री दिल जीत लेती है तो कभी दुल्हन के जबरदस्त डांस की नींद उड़ जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा ही हैरतअंगेज डांस वीडियो लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो में प्यारी दुल्हन भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान दूल्हे के मियां के रिएक्शन देखने लायक हैं.
इस हैरतअंगेज वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक तरफ दुल्हन अकेले ही डांस फ्लोर पर डांस करती नजर आ रही है. वहीं दूल्हे ‘मियां’ के साथ-साथ पूरी पलटन भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी’ पर थिरकती नजर आ रही है. वीडियो में दुल्हन के झटके देख दूल्हा ‘मियां’ ‘हाय-हाय’ करता नजर आ रहा है. यकीनन आप भी इस वीडियो को देखकर डांस करने पर मजबूर हो जाएंगे.
दूल्हा-दुल्हन के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @wedding_memories3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस कमाल के वीडियो को इसी साल 31 मार्च को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 3 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई शख्स की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहा है तो कोई वीडियो देखकर ठहाके लगाकर हंस रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘शादी को भी इन लोगों ने मजाक बना दिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे भाई, दूल्हे राजा को देखो, कितना खुशी से झूम रहा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा दूल्हा भी होता है।’ कोई वीडियो देखकर गुस्सा जाहिर कर रहा है तो कोई प्यार लुटा रहा है.