शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में मनरेगा को लेकर बीपीओ प्रदीप टोप्पो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बीपीओ टोप्पो ने उपस्थित कर्मियों को पुरानी योजनाओं को बंद कर नई योजनाओं को शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों व महिलाओं को शामिल करने का निर्देश दिया।
वहीं जिन मजदूरों की आधार सीडिंग नहीं हुई है उन्हें जल्द से जल्द आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिये गये. कहा कि जब तक योजना में बोर्ड नहीं बन जाता तब तक योजना शुरू न करें। साथ ही अस्वीकृत लेनदेन को समाप्त करने के निर्देश दिए।
- Advertisement -
मौके पर बीपीओ ने उपस्थित रोजगार सेवकों से पोटो हो खेल मैदान की प्रगति, बिरसा मुंडा आम के बाग में गड्ढे खोदने और आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की जानकारी ली. साथ ही कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक संख्या में बिरसा मुंडा सिंचाई कुओं को लेना है।
जिसमें रोजगार सेवकों को निर्गत रजिस्टर अभिलेख एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु लाने का निर्देश दिया गया। बीपीओ ने कहा कि इस साल मनरेगा के तहत सड़क किनारे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की योजना है. उन्होंने सभी रोजगार सेवकों को सड़क किनारे पौधरोपण के लिए जगह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- Advertisement -
कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी गांव में योजना छूटनी नहीं चाहिए। हर गांव में कम से कम पांच योजनाएं चलाई जाएं, ताकि क्षेत्र के मजदूरों को बाहर की ओर पलायन न करना पड़े। साथ ही दीदी बारी का हाल, नडेफ व सोखपीठ की विगत 3 वर्षों की प्रगति के बारे में जानकारी ली.
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता वकील मराडी, नयन पंडित, लक्षिकांत हेम्ब्रम, अमित सिंह, रोजगार सेवक मिजानुल हक, शेख सनाउल हक, अमर वड्याकर, सुनील माजी, कंचन फौजदार, गौतम मंडल, बुलू कोड़ा, हरधन बाउरी, जयंत गोरई सहित बीएफटी मौजूद थे। . .