भाजयुमो ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान: बाइक रैली निकालकर बताई 9 साल की उपलब्धियां

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताने के लिए निकली भाजयुमो की रैली में शामिल ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों ने यातायात नियमों का ख्याल नहीं रखा.

भाजयुमो का महा जनसंपर्क अभियान शनिवार से शुरू हो गया। शनिवार को माेर्चा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर माेर्चा की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन के नेतृत्व में शहर के रणधीर वर्मा चौक से बाइक रैली निकाली गयी. इस रैली में विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, माेर्चा जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह समेत अन्य शामिल थे. रैली की शुरुआत रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. रैली रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर, बेकारबांध से श्रमिक चौक और वहां से बैंकमाेड जेपी चौक तक गयी, जहां पहले दिन कार्यक्रम का समापन हुआ.

रैली के दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि रैली रविवार को शक्ति मंदिर से शुरू होगी और विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगी. पूर्व मेयर ने मांगा समर्थन | रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक विकास हुआ है. पूर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने अगले चुनाव में भी भाजपा के लिए समर्थन मांगा. पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, रमेश राही, हरि प्रकाश लाटा, अमलेश सिंह, नितिन भट्ट, संजय झा, मानस प्रसून, वीरेंद्र हांसदा, मिल्टन पार्थसारथी, प्रियरंजन, नित्यानंद, अमरजीत भी मौजूद थे.

भाजयुमो आज भी रैली निकालेगा

भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रूपेश सिन्हा के नेतृत्व में रविवार को बाइक रैली निकाली जायेगी. पहले दिन रविवार को भुइफेड मंदिर से रैली निकलेगी. आईएसएम गेट के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर माेदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी। रूपेश सिन्हा ने बताया कि बाइक रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह अभियान दूसरे दिन सोमवार को भी चलाया जायेगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More