Bajaj Pulsar N125: Bajaj ने इस 2024 में Hero लूंगी ढीला करने अपनी 125 cc सेगमेंट बाइक Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च करने का फैसला कर लिया हैं। इस बाइक को कम कीमत पर एक जबर्दस्त फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसी के साथ इसके लॉन्च से पहले कई लोग इसे खरीदने के लिए अभी से ही उतावले लग रहे हैं।
Bajaj Pulsar N125 कब होगी लॉन्च
इस नई 125 cc सेगमेंट बाइक Bajaj Pulsar N125 को इंडिया में 17 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जायेगा। इस बाइक को लॉन्च से पहले ही बुकिंग भी आना शूरू हो चुकीं हैं।
Bajaj Pulsar N125 का कैसा होगा डिजाइन
Bajaj Pulsar N125 को कंपनी वाले आकर्षक डिजाइन और धांसू लुक के साथ लॉन्च करेगी जिसमें हमें आगे में Bajaj Pulsar NS 125 से तोड़ा ज्यादा स्लिम फ्रंट डिजाइन मिलेगा, स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, स्पोर्टी हैंडल बार, स्लिम स्प्लिट ड्यूल सीट और बहुत कुछ मिलने वाला हैं जिससे यह बाइक और भी स्टाइलिश और आकर्षित लगेगी।
Bajaj Pulsar N125 की कितनी होगी कीमत?
मिली जानकारी के अनुसार बजाज की आगामी 125 cc सेगमेंट बाइक Bajaj Pulsar N125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रूपये तक होने वाली हैं। इसी के साथ यह बाइक इंडिया में 1 लाख रूपये में आने वाली बाइक में सबसे अफोर्डेबल भी बनने वाली हैं।
Bajaj Pulsar N125 का माइलेज और टॉप स्पीड
Bajaj ने इस बाइक को एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए डिजाइन किया हैं। जिसके कारण इस बाइक पर माइलेज का फूल ध्यान रखा गया हैं। आने वाली Bajaj Pulsar N125 बाइक हमे एक लीटर पेट्रोल में 70 से 80 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देने वाली हैं।
Bajaj Pulsar N125 किसको हालत करेगी टाइट
Bajaj Pulsar N125 इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद Hero Splendor, Honda SP Shine, Hero Glamour, KTM Duke 125, TVS Rider जैसी 125 cc सेगमेंट बाइक की हालत टाइट करेगी।
यह भी पढ़ें:-
₹ 16,499 के डिस्काउंट पर मिल रहा, 100 cc Hero HF Deluxe बाइक
महज 4000 के डाउन पेमेंट कर EMI पर लाए Hero की Vida V1 EV
कातिलाना लुक और दमदार फीचर्स के साथ इस दीपावाली लॉन्च होगी Yamaha RX100 बाइक
वायर लेस Key फीचर्स के साथ आ रही हैं न्यू Hero Splendor बाइक, कीमत मात्र?
15 हजार के Discount पर इस त्योहार Ampere Magnus ईवी को बनाए अपना सदस्य