Maruti Suzuki Ignis: मारुति सुजुकी ने इस बार एक बड़ा खेल कर दिया है। जिसमें मारुति ने आपनी अब तक की सबसे सस्ती और दामदार पावर वाली कार Maruti Suzuki Ignis की लेटेस्ट एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत मात्र 5 लाख रूपये हैं और इसके फीचर्स 15 लाख जितने
Maruti Suzuki Ignis Features
इस कार में मारुति ने कंफरटेबल सीट्स, 4 साउंड स्पीकर, डीजीटल इंफोमेंट सिस्टम, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एक बड़ा सा बूट स्पेस, आकर्षित अलॉय व्हील्स, सिंगल एबीएस, जैस बेहतरीन फीचर्स आपकों इस कार में मिलते हैं। इस कार को मारुति ने हुंडई की कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
इन सब के अलावा आपकों इस कार में 32 लीटर का फ्यूल टैंक, 5 गियर बॉक्स मैनुअल और ऑटो मैटिक दोनो मिलती हैं, इस कार में आपकों 9 अलग अलग प्रिमियम रंगों का विकल्प दिखने को मिलता हैं।
Maruti Suzuki Ignis Engine
इस कार में आपकों 1.2 लीटर VVT 4 सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसकी वजह से यह कार 88 Bhp का हॉर्स पावर और 117 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं।
Maruti Suzuki Ignis Price
इस कार की कीमत मारुति सुजुकी ने मात्र 5 लाख रूपये एक्स शोरूम निर्धरत किया है। और इसके फीचर्स 12 से 15 लाख रूपये वाली गाडी जितनी हैं।
यह भी पढ़ें:-
Tata Altroz का माइलेज देख अच्छे-अच्छे धुरंधरों का छूटा पसीना
Harrier की हालत खराब करने आ गई महिंद्रा की नई XUV 500, जानें फीचर्स और कीमत
35 किलोमीटर की माइलेज और कम कीमत, लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Maruti S-Presso CNG