Bajaj Pulsar NS400Z:- यदि आप आज के समय में बजट ट्रेन में आने वाली एक दमदार सपोर्ट लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए बजाज मोटर्स की तरफ से हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
Bajaj Pulsar NS400Z का पॉवरफुल इंजन
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक में आपकों 373cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला हैं। जिससे यह बाइक 42 बीएचपी की पावर और 47 एनएम का पिक टॉक पैदा करता हैं। जो की हमे 41 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है।
Bajaj Pulsar NS400Z के सुविधाएं
Bajaj ने इस बाइक में आपके लिए कई सारी सुविधाओं को शामिल किया है। जिसमें इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कैरेक्टर मिलने वाला हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z का कीमत
कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत लगभग Rs 1.85 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है। Bajaj Pulsar NS400Z इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद ktm duke 390, dominar 400 और tvs apache rtr 310 की बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में धमाल मचा रही Aprilia की ब्लेंडर स्पोर्ट्स बाइक Aprilia RS457
आ गई एग्जॉस्ट साउंड का बाप न्यू 2024 Royal Enfield Shotgun 650 बाइक
125cc इंजन वाली सभी बाइक्स को नानी याद दिलाने आई Bajaj Pulsar N125
GT650 को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Triumph Trident 660
बाइक भारी! जेभ हल्की, Xtreme की कीमत पर मिल रही हैं Triumph Speed 400 बाइक