

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय (Rangan Mukhopadhyay) की कोर्ट ने मंगलवार को साहिबगंज (Sahibganj) के बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर मामले में बरहरवा थाने में दर्ज मामले की 24 घंटे में क्लीन चिट देने के मामले की CBI जांच का आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई की।
कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के आलोक में मामले की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।
राज्य सरकार ने सुनवाई स्थगित करने का किया आग्रह
इससे पहले सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से ED को प्रतिवादी बनाने के हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगाने संबंधित आदेश के प्रति को Court में प्रस्तुत किया गया।
इस पर याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा (Abhay Mishra) ने कोर्ट को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पर रोक नहीं लगाई है।
वहीं राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तिथि मार्च में किया निर्धारित
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की कोर्ट द्वारा ED को मामले में प्रतिवादी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश पर रोक लगा दी थी।
सरकार की ओर ED को मामले में प्रतिवादी बनाने के हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले में ED को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की तिथि मार्च माह में निर्धारित की है।
पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार, आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गई थी।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…