झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ, बीजेपी ने उठाया मुद्दा:संथाल इलाकों से झारखंड में घुसे बांग्लादेशी, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर साधा निशाना
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को अहम बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, झारखंड उच्च न्यायालय में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता द्वारा एक गंभीर बात कही गई. अदालत को बताया गया कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को पहले संताल परगना के विभिन्न मदरसों में ठहराया जाता है. उनके आधिकारिक दस्तावेज तैयार किए जाते हैं (अधिकारियों की मिलीभगत से), उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाता है और फिर एक साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया जाता है। वे वहीं बसे हुए हैं। सोचिए, उस सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था का क्या हाल होगा जहां घुसपैठिए वोटर होंगे? इसलिए एनआरसी जरूरी है।
झामुमो के ट्रोल गैंग ने मुझ पर हमला किया
इस पोस्ट के बाद बाबूलाल मरांडी ने झामुमो के एक और ट्रोल ग्रुप को ट्वीट किया जिसमें लिखा था, झामुमो का ट्रोल ग्रुप मुझ पर वार करता रहता है. उन्हें पीड़ा है कि जनता की ज्वलंत समस्याओं पर मैं उनके मुखिया को क्यों घेरता हूं। उन्हें दुख होता है कि मैं उनके मुखिया का पर्दाफाश क्यों करता हूं। ट्रोल ग्रुप के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है। मुझे हेमंत जी पर तरस आता है, हताशा में वे मुझे अपने समर्थकों से भद्दी टिप्पणियां करवाते हैं, मुझे अपशब्द कहते हैं। लेकिन इससे मेरे मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ता, मैं इनके झूठ, लूट, चोरी, बेईमानी, आतंक और तुष्टिकरण का पर्दाफाश करता रहूंगा।
बाबूलाल मरांडी ने कोर्ट की याचिका का हवाला दिया
बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर लगातार हमलावर हैं। बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में जो जिक्र किया है वह संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ, जनसांख्यिकीय परिवर्तन और धर्म परिवर्तन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट द्वारा 16 मई को दायर याचिका की सुनवाई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार से पूछा था कि इसे रोकने के लिए क्या किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को 19 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया था। याचिकाकर्ता का कहना है कि संताल परगना के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा और दुमका जैसे जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है। बांग्लादेशी नागरिक यहां की आदिवासी लड़कियों से शादी करते हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं।