नयी दिल्ली: Bajaj Avenger 220 Street: बजाज ने अपनी एक से एक शानदार बाइक्स से क्रूजर सेगमेंट में धमाल मचा दिया है। इस बाइक का नाम बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट है। कंपनी ने इस बाइक को अपडेट कर फिर से लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने साल 2020 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। वैसे एवेंजर सीरीज की दो और बाइक्स एवेंजर 220 क्रूज और एवेंजर 160 स्ट्रीट की बिक्री लगातार हो रही है।
इस प्रकार का डिज़ाइन
कंपनी ने इसका डिजाइन लगभग Avenger 160cc रखा है। इसमें राउंड हेडलैम्प्स और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट्स के साथ रियर में रबर गेटर्स और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। साथ ही बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।
कीमत क्या है?
Avenger 220 Street में 220cc का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 19 bhp की पावर और 17.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यही इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी दिया गया है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ उपलब्ध कराया है। कंपनी इसी कीमत पर 220 क्रूज भी बेचती है।