Bajaj Dominar 250: बजाज ने अपनी शानदार बाइक Bajaj Dominar 250 पर एक जबर्दस्त ऑफर का ऐलान किया हैं। जिसमें आप केवल 4901 रूपये की कीमत पर अपने घर लेकर के आ सकते हैं। तो आइए जानें क्या हैं इसकी प्रक्रिया।
Bajaj Dominar 250 की कीमत और EMI प्लान
Bajaj Dominar 250 की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रूपये हैं। जो आपको ऑन रोड 2.20 लाख रूपये पड़ती हैं। जिसपर अगर आप 70 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करवाते हैं और 1.50 लाख रूपये का लोन लेते हैं ।
अगर आप इसपर 36 महीने का लोन लेते है तो आपको इसके लिए 4901 रूपये का मंथली ईएमआई देनी होगी। लेकीन अगर आप इसपर 18 महीने का लोन करवाते हैं तो आपको इसके लिए 9353 रूपये का मंथली ईएमआई भरना होगा। और आखरी अगर आप इसपर मात्र 24 महीने का लोन करवाते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 7200 रूपये का मंथली ईएमआई भरना होगा।
Bajaj Dominar 250 का शक्तिशाली इंजन पावर
Bajaj Dominar 250 में हमें 248.9 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिससे Bajaj Dominar 250 बाइक 0 से 100 केवल कुछ ही सेकेंड में चेस कर लेती हैं। इसके साथ ही यह अपनी इंजन से 28 Bhp का पावर और 24 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।
Bajaj Dominar 250 का धांसू माइलेज
Bajaj Dominar 250 एक 250 cc सेगमेंट स्पोर्ट्स बाइक के रूप में आती हैं। जो हमें एक लीटर पेट्रोल में 35 से 37 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Bajaj Dominar 250 का धांसू फीचर्स
Bajaj Dominar 250 को 2024 की एडवांस फीचर्स से लैस किया गया हैं। जिसमें हमें चैन ड्राइव सिस्टम, किसी हादसे से बचाव के लिए ड्यूल ABS चैनल, अच्छी सस्पेंशन सिस्टम के लिए इसमें 37 mm का USD फॉर्क और बैक में रेयर मोनो शॉक अब्जॉर्ब मिलता हैं। इसके अलावा इसमें TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमें फोन कनेक्टिविटी सिस्टम भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट मिलता हैं।
Bajaj Dominar 250 किसको दे रही हैं मार्केट में टक्कर
Bajaj Dominar 250 बाइक इंडियन मार्केट में Yamaha FZ 25 बाइक, Suzuki की Gixxer 250 बाइक, KTM का Duke 200 बाइक, Husqvarna का 250 Twin बाइक जैसे को टक्कर दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:-
एक नए लुक और अलग अंदाज में मार्केट में आई Yamaha Fascino
मार्केट में लाजवाब माइलेज के साथ आई TVS Raider 125
Honda Dio 125 में कंपनी इस दिवाली दे रही है भारी डिस्काउंट
इस दिवाली के शुभ अवसर पर Ford Endeavour होगी मार्केट में लॉन्च
Tourist को और भी आराम से सफर करने के लिए Scout ने रीविल किया Scout Traveler Concept SUV