Bajaj Freedom 125: बजाज फ्रीडम 125 पृथ्वी की सबसे पहली CNG और पेट्रोल दोनों चलने वाली बाइक है। जो खुद में ही एक मिशाल है। बजाज ने कुछ हफ्तों पहले ही भारत में लॉन्च किया है। बजाज का कहना है की यह बाइक पेट्रोल से 55 से 60 का माइलेज और CNG पर 105 से 110 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। लेकिन अब हम आपको बताएँगे की यह बाइक सच में कितना का माइलेज देती है।
Bajaj Freedom 125 Mileage Detail’s
Bajaj Freedom 125 के लिए बजाज के द्वारा 110 किलोमीटर CNG और 55 से 60 पेट्रोल पर माइलेज दवा किया है। पर यह सच नहीं है। आपको बता दे की यह बाइक
City (शहर):- शहर की सड़कों पर यह बाइक CNG में 94.44 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज निकाल कर देती है, तो वही 53.6 किलोमीटर की माइलेज प्रति लीटर पेट्रोल पर।
Highway (हाइवे):- Bajaj Freedom 125 हाईवे की सीधी साफ सड़कों पर 126.7 किलोमीटर की माइलेज प्रति किलोग्राम CNG पर आपको निकाल कर देती है। तो वही 62.55 किलोमीटर की माइलेज प्रति लीटर पेट्रोल पर निकाल कर आपको देती है।
Bajaj Freedom 125 Price
Bajaj Freedom 125 की एक्स शो-कीमत 95 हजार रुपये कैश पैसे देकर खरीद सकते है। नहीं तो आप इस बाइक को इसके 20% कीमत देकर मंथली EMI बंधवा कर भी घर ला सकते है।
Also read: सड़को का राजा Yezdi Roadking फीचर्स और कीमत जान रह जायेंगे दांग
Also read: मात्र 30,000 में ये शानदार लुक वाली Yamaha MT15 को बनाये अपना, जाने कैसे?
Also read: मात्र 12 हजार रुपये की कीमत पर मिल रही है Splendor Plus, जाने कहां और कैसे ?