Bajaj Freedom 125 CNG: Bajaj ने भारत और विश्व की पहली CNG बाइक को बनाकर लॉन्च भी कर दिया है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है। जो विश्व की कोई वाहन निर्माण कंपनी नहीं कर पाई वो भारत की Bajaj Automobiles ने कर दिखाया है। तो आइये जानते है इस CNG बाइक उन फीचर्स को जिसे अब तक आप नहीं जानते है।
Bajaj Freedom 125 CNG Features
Bajaj ने अपनी CNG बाइक में LED हेडलाइट दिया है जिससे इस बाइक को रात के समय चलाने पर कोई दिक्कत नहीं होती, स्मार्ट स्क्रीन दिया जिससे इस बाइक में स्पीड माइलेज, फ्यूल कैपेसिटी, कितना CNG इसमें है कौन सी इंडिगैटर जाली हुई है ये सब देखने में आसानी होती है। वही इस बाइक की वजन मात्र 149 किलोग्राम है जिसके कारन स्पीड बाइक में बैलेंस बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
Bajaj Freedom 125 CNG Engine & Mileage
Bajaj ने अपनी CNG बाइक में एयर कूल्ड, 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे यह बाइक 9.5 का हॉर्स पावर के साथ 8000 rpm का टॉर्क पैदा करता है। इस CNG बाइक को आप एक किलोग्राम CNG से 110 किलोमीटर की दुरी तय कर सकते है ,वही एक लीटर से पेट्रोल से 60 किलोमीटर की दुरी तय कर सकते है।
Also read: Revolt RV400 ये इलेक्ट्रिक बाइक हो के भी देती है एक्जॉस्ट जैसी Sound, साथ ही रेंज 200+
Bajaj Freedom 125 CNG Price और कुछ बाइक की जानकारी
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत 95 हजार से 1 लाख 10 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर अपने घर ला सकते है।
Bajaj की CNG बाइक में आपको 5 गियरबॉक्स मिलते है, 2 लीटर CNG और 2 लीटर पेट्रोल की कैपेसिटी, इस बाइक की हाइट 885 एमएम है, वही इस बाइक का ग्राउंडक्लिअरेंस 170 एमएम का है।
Also read: क्या कर के मानेगा Hero! फिर से ले आया नया 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे कीमत और रेंज
Also read: छोरों के दिल को छल्ली करने आ गई Xtreme 160R 4V, Advanced फीचर्स है शामिल
Also read: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल हुई लॉन्च- Bajaj Freedom 125 CNG 2024