Grand Vitara 5-Door: मारुति सुजुकी ने ने इस बार अतरंगी दिमाग लगाते हुए सबसे अलग कर दिखाया है। जहा बाकि दुनिया सुपर कार की ओर भाग रही है वही दूसरी ओर मारुति सुजुकी ने टोयोटा की ह्यक्रोस को रास्ते से हटाने के लिए अपनी 5-सीटर ग्रैंड विटारा को 7-सीटर में लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
Grand Vitara 5-Door Engine
इंडिया की लेटेस्ट आगामी कार ग्रांड विटारा 5-डोर में आपको 2.5 लीटर के साथ 5 सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसकी हेल्प से यह कार 158 bhp की हॉर्स पावर के साथ 238 Nm की टॉर्क पैदा कर पायेगी।
Grand Vitara 5-Door Features
इंडिया की लेटेस्ट आगामी कार ग्रांड विटारा 5-डोर के फीचर्स की ओर ध्यान दे तो आपको इस कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग के साथ 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग भी मिलती है, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन सिस्टम, पैरानोमिक सुनरूफ़, 9.8 इंच का टच स्क्रीन, स्मार्ट इन्फोंमेंट सिस्टम, कम्फर्टेबले सीट्स, पावर स्टेयरिंग, फ्लावर डिजाइन एलाय वहील्स, ड्यूल एबीएस, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कामेरा, जैसे अच्छे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Grand Vitara 5-Door Price & Launching Date
इंडिया की लेटेस्ट आगामी कार ग्रांड विटारा 5-डोर की कीमत की ओर ध्यान दे आपको यह कार 17 से 19 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने वाला है। ग्रैंड विटारा 5-डोर भारत में सितम्बर 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की सम्भावना है।
Also read: सबसे Luxury इलेक्ट्रिक कार को Cadillac ने किया Revealed, कीमत और फीचर्स जान कहेंगे वाह !
Also read: XUV700 को टक्कर देने भारत में आ गई है Hyundai की Alcazar Facelift, बजट वाली कार