आयुष्मान खुराना ने गाया पाकिस्तानी सिंगर कैफी का पॉपुलर गाना ‘कहानी सुनो’, वीडियो हो रहा वायरल, दुबई में था कॉन्सर्ट
किसी ने शायद ठीक ही कहा है, संगीत सरहदों पर निर्भर नहीं करता। आपको याद होगा कि अली सेठी और शे गिल के गायक ‘पसूरी’ गाने ने पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के दिल को छू लिया था. इसी तरह पाकिस्तानी गायक कैफी खलील का गाना ‘कहानी सुनो’ पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुआ है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना ने जब इस गाने को गाया तो यह जादू जैसा था और वहां मौजूद हर कोई उस जादू में खो गया.
आयुष्मान ने मेरे दिल को छू लिया
इंस्टाग्राम यूजर फातिमा आशिक खान ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान दुबई में एक संगीत कार्यक्रम में गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आयुष्मान ब्लैक एंड सिल्वर सूट में हाथों में माइक थामे अपनी सुरीली आवाज में इस गाने को गाते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. आयुष्मान के इस वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
आयुष्मान ने गाया ‘कहानी सुनो’ गाना
कहानी सुनो के आधिकारिक म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 144 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फरवरी में यह ट्रैक ग्लोबली टॉप म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में 8वें नंबर पर था। आयुष्मान खुराना की आवाज में इस गाने को सुनकर उनके फैन्स काफी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि कैफी के फैन्स को लगता है कि आयुष्मान उनके आसपास भी नहीं हैं.