Yamaha Fz-X:- अपनी लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन पावर के साथ देखने को मिलने वाली है Yamaha Fz-X। जो की एक बहुत अच्छी बजट फ्रेंडली बाइक होने वाला है। यामाहा कंपनी ने इस बाइक को सभी के दिलों पर राज करने के लिए मार्केट में लॉन्च किया है।
Yamaha Fz-X की कीमत
अगर हम इस शानदार बाइक के कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र ₹1.5 lakhs रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस बाइक को एक बहुत अच्छी बजट फ्रेंडली बाइक बनाती है। जो की एक मिडिल क्लास फैमली के लिए एक बहुत अछि बाइक है।
Yamaha Fz-X की शानदार फीचर्स
अगर आप भी ये बाइक को खरींदे के बारे में सोच रहे है। तो आपको में बता दूँ की कंपनी ने इस बाइक में मल्टी-फ़ंक्शन फ़ुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राउंड एलईडी हेडलाइट, रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड, ब्लूटूथ-सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप, 5 स्पीड गियरबॉक्स और एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Yamaha Fz-X की कलर ऑप्शन
इस बाइक को कंपनी ने और भी ज्यादा आकर्षक लुक देने के लिए इस बाइक में बहुत से कलर ऑप्शन का इस्तेमाल किया है। जिसके लिए कंपनी ने इसमें मैट टाइटन, क्रोम, डार्क मैट ब्लू, मैट कॉपर और मेटैलिक ब्लैक जैसे कलर का इस्तेमाल किया है।
Yamaha Fz-X की इंजन पावर
इस बाइक को ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में 149 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन का उपयोग किया है। जो की इस बाइक को 12.4 पीएस की पावर और 13.3 एनएम का टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। जो की मार्केट में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
Yamaha Fz-X का मुकाबला
ये बाइक ने मार्केट में लॉन्च होने के बाद अपनी लाजवाब फीचर्स और इंजन पावर की से बहुत सी बाइक को कड़ी टक्कर दने वाली है। जिसमे KTM 250 एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS जैसे बाइक भी शामिल है। जो की इस बाइक को एक पावरफुल बाइक बनाता है।
इसे भी पढ़े:-
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा
Royal Enfield Hunter 350: जाने कितना देने पर आपको यह बाइक मिलती है सबसे सस्ती मंथली EMI पर !
KTM को चौंकाने के लिए एडवांस इंजन के साथ Royal Enfield Bear 650 मचाएगा धमाल