धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर गुरुवार की सुबह आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से धनबाद पहुंचे एक यात्री पर वहां पहले से खड़े एक युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. यात्री पर हमले से प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। हमलावर से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने किसी तरह युवक को काबू किया। चाकू छीनने के दौरान हमला करने वाला युवक भी घायल हो गया।
पुलिस ने घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल यात्री प्रधानखंटा निवासी महावीर सिंह है जो रोज की तरह अपने काम से ट्रेन से धनबाद आया था. घायल ने बताया कि वह ट्रेन से उतरकर नल से पानी पी रहा था।
- Advertisement -
इसी बीच युवक ने उस पर हमला कर दिया। चाकू के वार से महावीर के गले, ठुड्डी और पीठ में गहरी चोट आई है। महावीर न तो आरोपी से पहले मिले थे और न ही उसे जानते थे। वहीं आरोपी केंदुआ के खटीकपट्टी का आकाश कुमार है. पुलिस उसे थाने ले आई और उससे पूछताछ की, लेकिन वह जवाब देने के बजाय पुलिस को घूरता रहा। आशंका जताई जा रही है कि युवक सनकी किस्म का है।