Ather Rizta: भारतीय लोग के बिच अभी दो पहिया स्कूटर का परिचालन शुरू हो चूका हैं। अब लड़कियों के साथ साथ लड़को को भी बाइक से अधीक स्कूटर को पसंद कर रहे हैं। तो इसी परिचालन को देखते हुए Ather ने अपनी लाजवाब स्कूटर Rizta की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया हैं। तो आइए इस आर्टिकल से जानें की कितनी बढ़ेगी कीमत।
Ather Rizta की बढ़ती कीमत
अगर आप अपने लिए एक बढ़िया परफॉमेंस वाला दो पहिया स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा समय है। क्यूंकि Ather ने अपनी स्कूटर की कीमत को 1 जनवरी से बढ़ने का निर्णय लिया हैं। रिजता के मार्केट में अभी पुरे तीन वैरिएंट उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें:- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर
जिसकी कीमत S वैरिएंट में 8,000 Z वैरिएंट में 10,000 और दूसरा Z वैरिएंट में 15,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं। जिसकी अगर आप बढ़ोतरी के बाद फुल कीमत की बात करें तो जो पहले S वैरिएंट 97 हजार का आता था और अब आपको 1 लाख 5 हजार का पड़ेगा, Z वैरिएंट 1 लाख 12 हजार रूपये से बढ़कर 1 लाख 22 हजार 545 रूपये , दूसरा Z वैरिएंट 1 लाख 28 हजार से बढ़कर 1 लाख 43 हजार 750 रूपये हो जाएगा। तो अगर आप इसको लेने की सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द करीबी शोरूम जाकर इसे अभी ही अपने नाम करे।
Ather Rizta की खूबियां
इस स्कूटर की अगर आप खुबिया की बात करें तो आपको इसमें फुल LCD डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमे आपको गूगल मैप, जीपीएस सिस्टम, टाइम, रेंज, बैटरी लाइफ जैसे चीजे बताती हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट सेटअप, सिंगल सीट जैसे सुविधाएं इसमें मिलती हैं। जिनकी सहायता से यह एक एडवांस स्कूटर बनती हैं।
यह भी पढ़ें:- जोरदार पावर और 700 सीसी इंजन के साथ मिडिल क्लास फैमिली का सहार बनने आई Maruti Cervo कार
Ather Rizta का बैटरी पैक और रेंज
इस स्कूटर का मार्केट में फिलहाल तीन वैरिएंट मौजूद हैं। जिनमें आपको अलग अलग बैटरी पैक मिलता हैं । दो वेरिएंट में आपको एक ही बैटरी पैक मिलता 2.9 किलो वाट का और एक 3.7 किलो वाट का। जिनकी सहायता से यह स्कूटर 160 किलो मीटर का IDC रेंज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- Jaguar को जग्गू दादा बनाने Mercedes ने पेश किया Vision One Eleven, जानिए इसकी खूबियां