खूंखार विलेन का किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की शादी, देखिए विद्यार्थी की दूसरी पत्नी
खूंखार विलेन का किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, दिखने में खूबसूरत है विद्यार्थी की दूसरी पत्नी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम आशीष विद्यार्थी एक बार फिर बने हैं दूल्हा . उन्होंने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की। आशीष की शादी असम की रूपाली बरुआ से हुई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की है। रूपाली फैशन के कारोबार से जुड़ी हैं।
जानिए आशीष ने अपनी दूसरी शादी को लेकर क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशीष ने शादी के बाद कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. रूपाली से मिलने पर आशीष ने कहा कि यह लंबी कहानी है। उन्होंने कहा कि मुलाकात कैसे हुई इस बारे में वह बाद में बताएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम कुछ समय पहले मिले थे और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। लेकिन हम दोनों चाहते थे कि शादी में ज्यादा धूमधाम न हो, सिर्फ परिवार ही रहे।

आशीष ने सिंपल तरीके से रूपाली से शादी की थी
आशीष ने दूसरी शादी बेहद सिंपल तरीके से की है। उन्होंने परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। आशीष विद्यार्थी से शादी के बाद रूपाली बरुआ ने कहा कि वह एक खूबसूरत इंसान हैं और साथ रहना अच्छा लगता है। आशीष ने रुपाली से कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है। जिसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष जल्द ही एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे और दूसरे रिश्तेदारों और दोस्तों को सेलिब्रेट करने के लिए बुलाएंगे। बता दें कि पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी.