मारुती की कारों की कीमत में बढ़ोतरी: मारुती कम्पनी भारत में सबसे जाएदा गाडी बेचने वाली कम्पनी है। मारुती की गाड़ियां हमेशा से लॉन्च तो कम कीमत पे होती है लेकिन धीरे-धीरे महँगी हो जाती है। भारत में मारुती के कार को इतना पसंद ही किया जाता है और बिक्री भी इतनी जाएदा है, की मारुती हर बार अपनी कार की कीमत बढाती रहती है।
2024 साल शुरू होते ही मारुती कम्पनी ने अपनी कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, आईये जानते है वे कौन-कौन सी कार है जिनके कीमत में बढ़ोतरी हुवी है और कितनी…?
मारुती की कारों में कीमत की बढ़ोतरी
मारुती कपंनी ने किसी निश्चित कार पे अपनी कीमत नहीं बढ़ाई है, मारुती ने अपनी आने वाली सभी कारों की कीमत में 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कीमत को बढ़ाने से पहले मारुती कम्पनी ने पिछले साल नवंबर में ही संकेत दिया था की मारुती की कारों की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है।
कार के साथ एक्सेसरी भी महँगी
मारुती की सिर्फ कार की महँगी नहीं हुवी है, आपको मारुती में मिलने वाले सभी एक्सेसिरी भी अब महॅंगी मिलेगी। मारुती कम्पनी ने अपनी सभी चीजों की कीमत में बढ़ोतरी की है। मारुती के साथ-साथ भारत में अन्य कोम्पनिओ ने भी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। इस लिस्ट में टाटा, होंडा, महिंद्रा, हुंडई, स्कोडा और ऑडी जैसी बड़ी कंपनियां भी हैं।
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की हैं।