यहां वीडियो देखें
Beware!!!! pic.twitter.com/y4FYgzEQLW
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) May 13, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @WildLense_India नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सावधान!!!’ महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 14 हजार बार देखा जा चुका है. एक दिन पहले 13 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखने वाले लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह भयानक है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए। बहुत डरावना।’