एप्पल की इलेक्ट्रिक कार: दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल अब मोबाइल की दुनिया छोड़ कार कार की दुनिया में प्रवेश करने जा रही है। एप्पल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को रिवील कर दिया है, जो की साल 2028 तक लॉन्च हो सकती है। एप्पल की इस इलेक्ट्रिक कार का कांसेप्ट लीक हुवा है, और बताया जा रहा है की ये टेस्ला जैसी ऑटो ड्राइविंग कारों को टक्कर देगी।
रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको टेस्ला जैसी ऑटो ड्राइविंग और लक्ज़री, प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। एप्पल कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में लेवल 2 का ऑटोमोटिव ड्राइव सिस्टम डालने वाली है, जिसे फिलहाल एप्पल वाले डेवॅलप कर ही रहे है।
एप्पल की इलेक्ट्रिक कार कब तक होगी लॉन्च?
एप्पल की इस इलेक्ट्रिक कार को एप्पल के वाइस प्रेसिडेंट ‘केविन लिंच’ की देख-रेख में डेवलप किया जा रहा है। बताय जा रहा है की ये टेस्ला से बेहतक होगी, क्यूंकि ये कार बिना ड्राइवर के चलेगी तो जरूर लेकिन ड्राइवर को सीट पे बैठा होगा तभी। साथ ही एप्पल की इस कार को साल 2028 में लॉन्च किया जायेगा।
Level 2 और Level 4 ऑटोमोटिव ड्राइविंग में फरक
एप्पल की इलेक्ट्रिक कार में आपको लेवल 4 का ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी मिलने वाला है क्यूंकि लेवल 2 में आपको ADAS जैसे फीचर्स मिलते है लेकिन लेवल 4 में आपको फुल ऑटो ड्राइव वाला फीचर मिल जाता है।
एप्पल की इलेक्ट्रिक कार में स्टीयरिंग से लेकर गियर, क्लच, ब्रेकिंग सिस्टम सब आटोमेटिक होने वाला है। क्यूंकि एप्पल इसमें लेवल 6 की ऑटोमोटिव ड्राइव सिस्टम डालने वाली है।
एडवांस ऑटोमैटिक ड्राइविंग के साथ आएगी
एप्पल कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर पहल भी डेट रिवील किया था, पहले कंपनी ने इस कार को 2019 में लॉन्च करने का सोचा था, बाद में उसे बदल के 2020 में किया और कुछ दिन पहले तक खबर आ रही थी की ये कार 2026 में लॉन्च होगी लेकिन अब कंपनी ने इस कार के लॉन्च डेट को बढ़ा के 2028 तक कर दिया है।
2015 से बन रही है एप्पल की ये इलेक्ट्रिक कार
एप्पल कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2015 से विकसित कर रही है, कंपनी ने पहले इस कार को टाइटन नाम दिया था और अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी विज़िबल प्रोटोटाइप नहीं आयी है। एप्पल के CEO का दवा है की जल्द इस प्रोजेक्ट पर कोई जानकारी दी जाएगी या फिर प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जायेगा।
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर