पूर्व छात्रों का स्वागत : मांगीलाल रूंगटा 10+ 2 विद्यालय चाईबासा में 1983 बैच के पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया
मांगीलाल रूंगटा 10+ 2 स्कूल, चाईबासा में 1983 बैच के पूर्व छात्र नीरज दफ्तुआर का आगमन हुआ, जो हरियाणा राज्य सरकार के ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) के रूप में भी कार्यरत थे। स्कूल के मुख्य द्वार पर स्कूल के एनसीसी के छात्रों ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज को पुष्पगुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदीप पसारी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। नीरज ने 40 साल पहले के अपने अनुभव और इस स्कूल के यादगार पलों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने छात्रों को कई प्रेरक बातें बताईं और स्कूल की व्यवस्था देखकर बहुत खुश हुए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सुषमा जोजोवार ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।