कान में दर्द होने पर डॉक्टर के पास पहुंची महिला, अंदर जिंदा मकड़ी बैठी दिखी
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं। इंटरनेट पर सभी को हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक महिला के कान से जिंदा मकड़ी निकलती देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान महिला के कान से मकड़ी निकल रही थी, उस दौरान महिला दर्द से तड़प रही थी. वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला कान में दर्द से परेशान थी। कान में दिक्कत की शिकायत के बाद महिला अस्पताल पहुंचती है, जहां जांच के दौरान महिला के कान में जिंदा मकड़ी बैठी नजर आती है. इस दौरान डॉक्टर टार्च से मकड़ी पर रोशनी डालता है, जिसे देखकर मकड़ी धीरे-धीरे बाहर निकल आती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मकड़ी के कारण महिला को किसी परेशानी का सामना करना पड़ा है या नहीं। ये वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है.
यहां वीडियो देखें
Imagine finding out this is what's causing your earache 😱🕷 pic.twitter.com/KV1aYdTXkM
— LADbible (@ladbible) December 13, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कैमरा जूम करने पर महिला के कान में एक मकड़ी नजर आ रही है जो काफी खौफनाक लग रही है. ऐसे में ये वीडियो 2017 का बताया जा रहा है, जहां कर्नाटक में रहने वाली लक्ष्मी एल नाम की महिला के कान में मकड़ी घुस गई थी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 232.5K व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स के भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वीडियो देखने वाले लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.