विज्ञापन बोर्ड, अब रांची मेन रोड और हरमू बाइपास रोड में कोई नया स्ट्रक्चर तैयार नहीं होगा होर्डिंग, आरएमसी की चेतावनी
रांची: अब राजधानी के महात्मा गांधी पथ (मेन रोड) में किसी भी तरह का विज्ञापन बोर्ड (विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग आदि) लगाने के लिए कोई ढांचा तैयार नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही रांची नगर निगम (आरएमसी) का इससे संबंधित आदेश हरमू बाइपास रोड के लिए भी लागू होगा. निगम के अपर प्रशासक की ओर से सामान्य सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ट्रैफिक की गहरी समस्या है. जगह की भी कमी है. ऐसे में महात्मा गांधी रोड (कचहरी चौक से हिनू चौक तक) पर नये विज्ञापन बोर्ड का ढांचा तैयार नहीं हो पायेगा. इसके अलावा हरमू बाइपास रोड (रातू रोड चौक से बिरसा चौक तक) में किसी भी तरह की संरचना के निर्माण पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगी. यदि किसी विज्ञापन एजेंसी एवं अन्य के स्तर से अवैध रूप से होर्डिंग का ढांचा लगाया गया तो संबंधित एजेंसी का निबंधन रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि रांची में कई जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इन सबके बीच होर्डिंग्स या विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए पहले से तैयार ढांचे को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. ट्रैफिक की समस्या विकराल होती जा रही है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने निर्णय लिया है कि मेन रोड और हरमू बाइपास रोड इलाके में कहीं भी कोई नया निर्माण नहीं होने दिया जायेगा.
Comments are closed.