आदिवासी सेंगल अभियान : विभिन्न मुद्दों को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान ने बीडीओ को सीएम के नाम सौंपा पत्र
आदिवासी सेंगल अभियान के प्रखंड अध्यक्ष धनो सोरेन के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि ओलचिकी लिपि वाली संथाली भाषा को अभी राजभाषा का दर्जा नहीं मिला है।
राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना होगा। साथ ही राज्य सरकार को पारसनाथ पर्वत को बेचने का काम नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही आदिवासी शासन व्यवस्था में लोकतांत्रिक व संवैधानिक सुधार लाने की बजाय वंशानुगत मांझी, परगना, मुंडा को वोट बैंक की सुविधा का लालच देकर भटकाने का काम किया जा रहा है.