New KTM Duke 200: अगर आप भी अपने कॉलेज या अपने घर में चलने के लिए एक स्पोर्ट्स बाइक को लेना चाहते हैं तो आपके लिए KTM की नई 2024 की Duke एक बेहतरीन ऑप्शन बाण सकती हैं। इसका कारण है KTM ने इस 2024 के Duke में जबर्दस्त पावर इंजन के साथ कई नए फीचर्स को इंस्टाल किया है। इस बाइक की क़ीमत भी पहले से कम है और पावर पहले से अधिक।
New KTM Duke 200 Features
इस बाइक में KTM ने ओल्ड मॉडल Duke से अधिक फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसकी हम चर्चा करे तो आपकों इस बाइक में एक फ्यूचरिस्टिक स्पोर्टी बाइक लुक, एडजस्टेबल WP सस्पेंशन, तीन प्रकार के राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल अटैच सीट्स, स्पोर्टी हैंडल बार, सनलाइट में भी साफ दिखने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जर पोर्ट, ब्लूटूथ सिस्टम जेसे अच्छे अच्छे फीचर्स इस बाइक में KTM ने दिया है।
New KTM Duke 200 Engine
इस बाइक में KTM ने MT-15, R15 जैसी पावर फुल बाइक को चाय कम पानी बना देने वाली इंजन 199.5 cc लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन को फीचर किया है जिसकी मदद से यह बाइक 23.6 bhp का हॉर्स पावर और 20.9 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटा है और वहीं याज बाइक एक लीटर पेट्रोल में 21 से 26 किलो मीटर का माईलेज निकालती हैं।
New KTM Duke 200 Price
इस बाइक की क़ीमत एक्स शोरूम 1.86 लाख रूपये हैं। जो आपकों ऑन रोड लाते लाते 2.10 लाख रूपये पड़ जाती हैं। इस बाइक को KTM ने इंडिया में TVS Apache RTR और Yamaha की MT-15 जैसी चलंती बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
BSA Gold Star 650 बुलेट की कीमत पर देती GT 650 को टक्कर, जानें फीचर्स, कीमत और माइलेज
अब आप New Classic 350 को खरीद सकते हैं अपने मनचाहे लुक में नहीं पड़ेगा Modifie करवाने की जरूरत
लड़कों की पहली पसंद Royal Enfield Classic 350 आ रही हैं अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ
सभी के दिलों पर राज करने इस अगस्त आपके सामने आने वाली हैं नई Classic 350
65 किलोमीटर की माइलेज ? हजार की कीमत के साथ Honda लेकर आया है Honda Girona 160 के रूप में तोहफा