Matter Aera 2024:- अगर आपके घर में आपका छोटा बेटा या फिर बड़ा भाई कॉलेज आता जाता है और वह रोज की ट्रैफिक से परेशान हो गया है। तो आप इस बाइक को उसके लिए खरीद सकते हैं Matter Aera 2024 बाइक। यह बाइक काफी तगड़ा इंजीनियर परफॉर्मेंस के साथ-साथ काफी बेहतरीन और शानदार लुक में देखने को मिल जाता है। जो इस बाइक को बिल्कुल स्टाइलिश लुक देता है।
Matter Aera 2024 की कीमत और सब्सिडी
जहां Aera की कीमत 1,43,999 रुपये है। वहीं 10,000+ की कीमत 1,53,999 रुपये (प्री-रजिस्ट्रेशन प्राइस और FAME2 सब्सिडी सहित) रखी गई है। इसके अलावा, अन्य दो वेरिएंट्स बाद के फेज में उपलब्ध होंगे। पहले फेज में उपलब्ध कराए जाने वाले Aera के दोनों वैरिएंट में लिक्विड कूल्ड, 5kWh बैटरी पैक के साथ 10.5kW का पीक पावर आउटपुट है।
Matter Aera 2024 की लाजवाब फीचर्स
बाइक में फीचर्स की बात करें तो, इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, ऑफ लाइन नेविगेशन, व्हीकल शेयरिंग, ओटीए अपडेट्स, वेलकम लाइट्स, बैटरी सेविंग, गियर इंडीकेटर, की-लैस एंट्री, सर्विस रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Matter Aera 2024 की बैटरी और रेंज
ई-बाइक को दो लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन – 5 kWh और 6 kWh में पेश किया गया है। हालांकि, 6 kWh का बैटरी पैक केवल AERA 6000+ मॉडल में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों बैटरी पैक से मिलने वाली रेंज का खुलासा भी नहीं किया है। दावा किया गया है कि बैटरी पैक को 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है या 2 घंटे में फास्ट चार्जर से फुल टॉप-अप किया जा सकता है।
Matter Aera 2024 की मोटर और स्पीड
Matter AERA 5000 और AERA 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक दी गई है। इसमें हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करती है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक बाइक 6 सेकंड से कम समय में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
यह भी पढ़े:-
200 Km की रेंज और 1.70 लाख ऑन रोड कीमत पर भारतीय बाजार में आई JHEV Delta R3
200 Km की रेंज और आम आदमी के बजट में आने वाली है Evoke Urban S
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत मात्र 89,999 रुपये से शुरू
45 मिनट के चार्जिग पर 150 Km की रेंज के साथ आई न्यू Oben Rorr EZ बाइक
200 किलोमीटर की धांसू रेंज के Honda Activa EV ने की जोरदार एंट्री