जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला खास बस्ती में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची का हेलमेट पहने बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर बच्ची को मामा-बहन रोड से सकुशल बरामद कर लिया। उसका अपहरण करने वाला अपराधी भी पकड़ा गया।
जनक के मुताबिक गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे करीब 9 साल की प्रीति कुमारी नाम की बालिका अपने घर के बगल स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र कोनमेरला के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान बालडेगा टोंगरीटोली की ओर से मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति आया और खेल रही बच्ची से कहा कि दिखाओ कि चाउमीन की दुकान कहां है और मोटरसाइकिल सवार चाऊमीन की दुकान पर जाने के बजाय तोंगरीटोली बलडेगा की ओर चला गया.
इधर बच्ची की मां जानकी देवी ने बताया कि वह पानी लाने गई थी। देखते ही वह काफी चिल्लाई लेकिन मोटरसाइकिल सवार भाग गया। इधर, जलडेगा थाना को परिजनों द्वारा सूचित कर दिया गया है और ग्रामीणों व परिजनों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर जगह चेकिंग कर रही है। बच्ची की मां जानकी देवी ने बताया कि उसका पति बेंगलुरु में रहता है और प्रीती कुमारी तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी है.