अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे



अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे जापान की दोपहिया निर्माता ब्रांड यामाहा ने अपनी एक नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का नाम है GT150 Fazer. इसके साथ ही कंपनी चीनी बाजार में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है. इस बाइक का स्टाइल और लुक काफी क्लासिक है. कंपनी ने स्थानीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 13,390 युआन रखी है, जो भारतीय रुपए में लगभग 1.60 लाख रुपये के बराबर है.
अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे
यह भी पढ़े : हुंडई भारत में इस साल दो नए मॉडल लॉन्च कर सकती है 2023 में Hyundai Micro SUV और New Hyundai Verna जल्द आ सकते…
क्या है यमाहा जीटी 150 फेजर की खासियत What is the specialty of Yamaha GT 150 Fazer?
इस बाइक में एक 150cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक का लुक थोड़ा स्पोर्टी है, जिसके लिए इसमें अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट इंजन, सिग्नेचर रेट्रो बिट्स में राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, फोर्क गेटर्स, फेंडर के साथ फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है. साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर क्विल्टेड पैटर्न में टैन लेदर सीट्स, ट्रैकर स्टाइल साइड पैनल, टर्न सिग्नल, ऑल-एलईडी लाइट्स, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, 12V डीसी चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं. इस बाइक को चार कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें व्हाइट, लाइट ग्रे, डार्क ग्रे और ब्लू शामिल हैं.
आराम का रखा गया है खास ख्याल Special care has been taken for comfort
अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे इस बाइक को प्रतिदिन इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस बाइक पर दो व्यक्ति आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं, जिसके लिए एक आरामदायक लंबी सीट दी गई है. इस बाइक ने सीट की हाइट 800 mm है. लेकिन इसमें ग्रैब रेल नहीं मिलता है. इस बाइक के साथ थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग की जा सकती है.
अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे

इंजन engine
Yamaha GT150 Fazer में एक 149cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,500 rpm पर 12.3 हॉर्सपावर की शक्ति 12.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसमें दोनों तरफ 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फ्रंट टायर का साइज 90/90 और रियर टायर का साइज 100/80 है. इस बाइक में 1,330 mm का व्हीलबेस दिया गया है. इसमें 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है. इस बाइक का कुल वजन 126 kg है. हालांकि इस बाइक के भारत में आने के टाइमलाइन को लेकर कोई भी जानकारी या घोषणा नहीं की गई है.
अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे
यह भी पढ़े : अब Honda Activa Electric मॉडल का सस्पेंस ख़तम, हौंडा के CEO अत्सुशी ओगाता ने बताया इस दिन लॉन्च होगा सबसे मजबूत EV स्कूटर
बजाज पल्सर P150 से होगा मुकाबला Will compete with Bajaj Pulsar P150
यदि यह बाइक भारत में आती है तो इसका मुकाबला बजाज पल्सर P150 से होगा. जो कि एक स्ट्रीट बाइक है और भारत में इसकी कीमत ₹1,17,200 से शुरु होती है. इसमें 149.68cc का BS6 इंजन मिलता है जो 14.29 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है.
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…