




New Kia Seltos 2023 : अब जल्द आ रही अपडेटेड Kia Seltos, लग्जरी फीचर्स और सॉलिड लुक से Auto सेक्टर में दिखाएंगी जलवा। किआ मोटर्स ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी बेहद मजबूत जगह बना रखी है। इसमें किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी की सबसे बड़ी भूमिका रही है। कंपनी अब इसके अपडेटेड मॉडल, यानी किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किआ सेल्टोस एसयूवी में नए स्पोर्टी लुक के साथ स्मार्ट फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।
नई किआ Seltos एसयूवी में ज्यादा स्पोर्टी और फ्रेश लुक दिया गया है

किआ सेल्टॉस में लुक और डिज़ाइन की बात करे तो नई Kia Seltos एसयूवी में फुल प्रोजेक्शन LED हेडलैम्प्स के साथ बड़े टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट ग्रिल पर स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग, नया बम्पर, DRL के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकल शेप्ड फॉग लाइट्स और LED टेल-लाइट्स के साथ नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किये जा सकते है। नई किआ सेल्टोस का नया मॉडल ज्यादा स्पोर्टी और फ्रेश देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Maruti की सबसे लोकप्रिय नई WagonR आ रही अग्रेसिव लुक में, कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ मिडिल क्लास परिवारों की बनी पसंदीदा
किआ Seltos एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है
एडवांस फीचर्स की बात करे तो अपकमिंग Kia Seltos में बेहतर नए और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। New Kia SEltos एसयूवी में नया डैशबोर्ड, नई स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और मल्टीपल एयरबैग्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, पैनोरमिक स्क्रीन सनरूफ जैसे भरपूर फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किआ Seltos एसयूवी में ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए है
New Kia Seltos में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किये गए है। अपडेटेड किआ Seltos 2023 एसयूवी में रडार-बेस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ADAS टेक्नोलॉजी एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, लेन फॉलोविंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़िए – Yamaha MT आ रही नए स्पोर्ट्स लुक में मार्केट में खलबली मचाने, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Apache, Pulsar के छुड़ायेंगी छक्के

किआ Seltos एसयूवी में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है
नई Kia Seltos SUV में पॉवरट्रेन इंजन शामिल किया गया है। इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 146 bhp की अधिकतम पावर और 179 nm टॉर्क जेनरेट सपोर्ट के साथ आता है। किआ Seltos में एडवांस मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Kia SEltos एसयूई में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूदा टर्बो इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल देखने को मिल जाता है। यह इंजन 158 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकते है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…