Hyundai Venue: Hyundai Venue एक ऐसी सेगमेंट कार हैं जो भारत की सबसे स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर हैं। इसका दमदार परफॉमेंस और स्टाइलिश केबिन आपके सफर को और भी आरामदायक और शांति पूर्वक बना देती हैं।
Hyundai Venue का परफॉमेंस पावर
Hyundai Venue 1.2 liter और 1.0 लीटर के दो पावरफुल परफॉमेंस वाले इंजन का उपयोग किया गया हैं। जिससे यह कार किसी भी ऊबड़ खाबड़ सड़क यह ठोकर भरे गली मोहल्ले के रास्तों पर चल सकती हैं। इसके साथ ही ये कार एक लीटर ईंधन में 20 केएमफीएच तक का उत्तम माइलेज प्रदान करती हैं। इस पावरफुल इंजन के बदौलत ये कार अभी 2024 की सबसे पसंदीदा कार में से एक हैं।
Hyundai Venue की कीमत
इस कार के भारतीय बाजार में पुरे चार वैरिएंट में मौजूद हैं। जिसमे तीन पैट्रोल इंजन में आते हैं S(O) MT, SX (O) MT, SX (O) DCT और एक SX (O) MT जो मार्केट में डीजल इंजन में आती हैं। जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 10.9 लाख रूपये से 18.87 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं। तो अगर आपको भी अपने लिए एक बेहतरीन और उच्च फीचर्स वाली कार लेनी है तो आप एक बार इस कार का भी रुख कर सकते हैं।
Hyundai Venue का माइलेज और टॉप स्पीड
जैसा की आप जानते ही हैं की भारत में Hyundai स्पोर्टी और पॉवरफुल कार निर्माण को लेकर काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। इसी कारण से इस कार में आपकों 160 केएम पीएच का टॉप स्पीड और 30 केएमपीएल तक का माइलेज मिलता हैं। जो आपका पैसा और समय दोनो का भरपूर बचत करता हैं।
Hyundai Venue का मुकाबले दार
जैसा की आपको पता ही होगा की जब भी भारत में कोई भी कार लॉन्च होती हैं तो उसके टक्कर देने मार्केट में कोई ना कोई कंपनी जरूर सामने आ जाती हैं। तो इसी तरह से इस कार के भी भारत में कई सारे मुकाबला देने वाले हैं। जिसमें Kia की Sonet, Maruti की Fronx, Toyota की Urban Cruiser Taisor, Mahindra की XUV 3XO और Tata की Altroz और Tata Curvv जैसी कारे इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-
गरीबों के बजट में आने वाली हैं Hero Destini 125 स्कूटर
पैसों का कर ले जुगाड़, 20,000 सस्ती हुई Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक
70 का माइलेज और खास डिजाइन के साथ बहुत जल्द दिखने वाली है 2024 Honda Shine 125 बाइक
स्पोर्टी डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस के साथ आई न्यू मॉडल Hero Glamour बाइक
TVS iQube EV 20,000 तक हुआ सस्ता, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM