Royal Enfield Classic 350: अपने नए लुक, कलर और पावर से सभी युवकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए Royal Enfield ने अपनी नई 2024 की 350 cc सेगमेंट बाइक Classic 350 को लॉन्च कर दिया है। जिसमें हमें पहले से कई गुणा अधिक फीचर्स और सुविधाएं मिलती हैं।
Royal Enfield Classic 350 का जर्बदस्त फीचर्स और सुविधाएं
इस नई Royal Enfield Classic 350 बाइक में हमें LED डिस्प्ले के साथ स्मार्ट स्पीडोमीटर, एलईडी हैड लाइट, एलईडी टेल लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ट्वीन गैस चार्जर रेयर शॉक अब्जॉर्ब, टेलीस्कोपिक फॉक्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम जेसे फीचर्स और सुविधाएं इसमें दिया गया हैं।
Royal Enfield Classic 350 की कीमत और उपलब्धियां
Royal Enfield Classic 350 की अगर हम कीमत पर जाए तो यह बाइक एक्स शोरूम 1.99 लाख रूपये में आती हैं। लेकीन अगर आप इसके अलावा अलग वैरिएंट को लेते हैं तो कीमत बढ़ भी सकती हैं। यह बाइक आपको भारत के किसी भी Royal Enfield के बाइक शोरूम में उपलब्ध मील सकता हैं इसके साथ ही इसपर अभी ज्यादा वेटिंग भी नहीं चल रहा हैं।
Royal Enfield Classic 350 का इंजन पावर
इस बाइक को बेस्ट परफॉमेंस देने के लिए Royal Enfield ने Classic 350 बाइक में अपनी लिक्विड कोल्ड 349.5 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह बाइक 180 किलोमीटर से प्लस की टॉप स्पीड पकड़ पाती हैं।वही इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स से लैस किया गया हैं।
Royal Enfield Classic 350 का आकर्षित कलर ऑप्शन
इस नई Royal Enfield Classic 350 में हमें सात आकर्षित कलर ऑप्शन मिलता हैं: कमांडो सैंड, स्टेल्थी ब्लैक, गन ग्रे, एमराल्ड, मद्रास रेड, जोधपुर ब्लू और मिडेलियन ब्रोंज।
Royal Enfield Classic 350 का डिमेंशन
इस न्यू लॉन्च हुई बाइक Royal Enfield Classic 350 में सबसे परफेक्ट इसका डिमेंशन है जो इसमें 135 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 800 mm की सिट हाइट, 220 mm का फ्रंट सिंगल डिस्क, 240 mm का रेयर डिस्क, 1390 mm का व्हेल बसे देखने मिलता हैं।
Royal Enfield Classic 350 की टॉप स्पीड और माइलेज
Royal Enfield Classic 350 एक कम कीमत में आने वाली शनदार बाइक हैं जो की एक लीटर पेट्रोल में हमें 35 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं तो वहीं दूसरी ओर यह बाइक 180 किलोमीटर से प्लस की टॉप स्पीड भी पकड़ लेती हैं।
यह भी पढ़ें:-
28 Kmpl का माइलेज और लग्ज़री फीचर्स के आई न्यू Maruti Suzuki Swift कार
120 Km की रेंज के साथ मजदूरों की कमाई बढ़ने आई Switch iEV4 पिकअप ट्रक
दमदार इंजन और 60 Kmpl के माइलेज के साथ आई न्यू Yamaha FZ बाइक
250 Km की रेंज के साथ Ola की कंपनी बंद करवाने आई Vinfast Theon EV स्कूटर
14 हजार की बचत कर इस नवरात्री Hero Xtreme 125 बाइक को लाये अपने घर