KTM Duke 200:– अगर आपको भी एक शानदार फीचर्स , स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार इंजन वाली बाइक की तलाश हैं तो 2024 KTM Duke 200 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। क्योकि इस बाइक में आपको शानदार इंजन, आकर्षक डिजाइन और ढेर सारे जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।
KTM Duke 200 की कम कीमत
शानदार फीचर्स के साथ आने वाली ये बाइक को कंपनी मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसकी अगर हम मार्केट में कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 1,99,103 रुपए एक्स शोरूम रखने वाली है। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
KTM Duke 200 की शानदार फीचर्स
कम कीमत में ये बाइक में आप सभी कोई को बहुत से एडवांस और न्यू फीचर्स देखने को मिलता है। जिसके लिए कंपनी ने इस बाइक में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, आगे और पीछे दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एग्ज़ॉस्ट और एलईडी टेललाइट, 43 मिलीमीटर ड्ब्ल्यूपी यूएसडी फ़्रंट फ़ोर्क्स और रियर पर ड्ब्ल्यूपी मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स का उपयोग किया है।
KTM Duke 200 का दमदार इंजन
दमदार फीचर्स के साथ आपके लिए कपनी ने इस बाइक में बहुत पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको सिंगल-सिलेंडर वाली 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, चार स्ट्रोक, स्पार्क-इग्निशन इंजन देखने को मिलती है। जो की इसे 25 Bhp की अधिकतम पावर और 19.3 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
KTM Duke 200 की कलर ऑप्शन
इस सब फीचर्स के साथ आप सभी कोई को इस बाइक में बहुत से न्यू कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको मात्र इलेक्ट्रोनिक ऑरेंज और डार्क गल्वानो जैसे न्यू कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। जो की इस बाइक को आकर्षक लुक देने के मदद करता है।
इसे भी पढ़े:-
लग्जरी लुक और सस्ती कीमत पर अपने घर आज ही लाए Yamaha R15 बाइक
मार्केट में 2,585 की मंथली EMI प्लान के साथ आई TVS Jupiter, जाने इसकी कीमत
हीरो की चार्मिंग बाइक, Hero Passion Pro आई नए लुक में, जानें माइलेज
4200 के मंथली ईएमआई पर Bajaj Pulsar N160 को लाए अपने गरीब खाना!
Aura का सिटी पीटी गुल करने आ रही हैं 2025 Maruti Suzuki Alto, जाने विस्तार में..