Suzuki Grand Vitara: अभी के समय पर लोग ज्यादा कर फैमली कार यानि सेवन सीटर एसयूवी को खरीदना अधीक प्रेफर करते हैं, तो यदि आप भी एक धुरंधर परफामेंस वाला सेवन सीटर एसयूवी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस नई सुजुकी Grand Vitara को एक बार डिटेल में जरूर जानें।
यह एसयूवी एक लाजवाब एव आपकृषित डिजाइन के साथ ही कई आधुनिक Features, दमदार इंजन, कई ऑटोमैटिक सुविधाएं के साथ आने वाली हैं। जिसके साथ यह भारतीय बाजार में Innova और Alcazar Facelift जैसी सेवन सीटर एसयूवी को मार्केट से बहार खदेडेगी।
Maruti Grand Vitara की Price
अगर आप भी 2025 में आपने फैमिली के लिए या किसी और कारण वश एक किफायती और अधिक माइलेज वाली सेवन सीटर एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप एक मारुति की न्यू डिजाइन Grand Vitara को जरुर देखें। जिसकी अगर आप कीमत की बात करें तो यह नई मॉडल अभी मार्केट मात्र एक ही वैरिएंट में लॉन्च की गई है।
यह भी पढ़ें:- जोरदार पावर और 700 सीसी इंजन के साथ मिडिल क्लास फैमिली का सहार बनने आई Maruti Cervo कार
जिसकी कीमत मार्केट में एक्स शोरूम 16 से 17.21 लाख रूपये तक पड़ने वाली हैं। जिसके सभी टैक्स या बाकी के पेपर वर्क को पूरा करके देखा जाए तो यह आपको मात्र 19 लाख रूपये ऑन रोड पड़ने वाली हैं। लेकिन यदि आप इसपर एक बेहतरीन और धमाकेदार डिस्काउंट की अपेक्षा रख रहे है तो यह दिए गए लिंक पर जाकर पुरी जानकारी को हासिल करें।
यह भी पढ़ें:- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर
Maruti Grand Vitara का Engine & Power
मारुति की नई मॉडल विटारा में आपको पहले जैसा तीन इंजन ऑप्शन नहीं बल्कि अब एक ही दमदार इंजन का ऑप्शन दिया गया हैं। जिसमे 2.1 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन नजर आता हैं। जो इसे एक अच्छे लेवल की परफॉमेंस निकालने में मदद करती हैं। जिसके साथ इसमें AWD गियर बॉक्स में उपलब्ध मिलता हैं। जिसकी वजह से यह एसयूवी आपको एक लीटर पेट्रोल में 27 Km तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Maruti Grand Vitara का आधुनिक सुविधाएं
इस नई मॉडल एसयूवी में आपको माइलेज, पावर और परफॉमेंस के साथ कई आधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स भी मिलते है। जिसमे फुल एलईडी प्रोजेक्टर लाइट सेटअप, 360 डिग्री कैमरा व्यू, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, वेंटीलेटेड सीट, पावर स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स इसमें देखने मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
Maruti Grand Vitara का आकर्षित डिजाइन
इस नई एसयूवी का अगर आप डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी आकर्षित और अद्भुत है । जिसके कारण से यह सुजुकी मोस्ट आकर्षित एसयूवी में सुमार होती हैं। इसके आलावा इसमें आपको एलईडी DRLs के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट वही अगर आप बैक में देखो तो इसमें C आकार का एलईडी टेल लाइट और स्टॉप लाइट मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट